प्रेमचन्द्र साह मैनाटांड पश्चिमी चंपारण।
मैनाटांड – थाना पुरुषोत्तमपुर में गुरुवार को सरस्वती पूजा को लेकर नए थाना अध्यक्ष ने शांति समिति का किया बैठक में मुखिया प्रतिनिधि अफरोज आलम ,मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना साह , प्रदीप पटेल, प्रभु कुशवाहा , राकेश प्रसाद , रण विजय गिरी ,सरपंच रामरेखा ठाकुर , गौरी शंकर कुशवाहा, पंचायत समिति अफरोज आलम, हरिशंकर सिंह, समेत अन्य लोग भी मौजूद थे । पुरुषोत्तमपुर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि सभी समुदाय के लोग प्रेम, सौहार्द व एकता की मिसाल को कायम करते हुए मिलजुल कर रहे अशांति फैलाने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर है। यदि कहीं से भी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका होती है तो तुरंत स्थानीय प्रशासन सहित 112 नंबर पर सूचित करे। सोशल मीडिया पर कुछ भी गलत टिप्पणी या मैसेज आते है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस थाना को सूचित करें। एवं किसी भी तस्करी लाइन में व शराब माफियाओं पर हमारी कड़ी नजर रहेगी ।