अजमेर आलम गौनाहा पश्चिमी चंपारण।
नरकटियागंज 18 नवंबर /प्रखंड अंर्तगत रविवार को सरस्वती शिक्षा निकेतन शेरवा डकहवा में 26वीं वार्षिकोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि वर्मा प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत के साथ मनोरंजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया। देशभक्ति के नाट्य प्रस्तुति सहित कृष्णलीला, समाजिक सन्देश, हास्य कलाकारी, गंगा आरती संग कई आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सुबह दस बजे से शाम 4:30 बजे तक चले इस शानदार कार्यक्रम में दर्शक अंत तक जमे रहे। छोटे -छोटे छात्र तथा छात्राएं के द्वारा सामाजिक कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, हिंदू -मुस्लिम में एकता जैसे मनमोहक कार्यक्रम दर्शकों के दिल को छू रहा थाl सन 1998 से शुरू किया गया इस विद्यालय के 26 वां वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया गया तथा अतिथियों को अंग वस्त्र और पुरस्कार से सम्मानित किया गयाl
इस सन्दर्भ मे सरस्वती शिक्षा निकेतन के प्रधान शिक्षक राजीव दुबे के द्वारा बताया गया कि इस बिद्यालय को आज से 26 साल पहले स्थापना हुआ था, और उन्होंने यह भी बताया कि इस विद्यालय मे उन्होंने मात्र ₹280 से 320 रुपया ही आज के इस महंगाई के ज़माने मे फी रखे है l उन्होंने अभी बताया कि विद्यालय को अपने परिवार मानते है जिसके बदौलत आज इस बिद्यालय मे कोई 20 वर्ष तों कोई 23 वर्षो से शिक्षक उनके साथ कंधे से कंधे मिलाकर बिना किसी शिकवा गिला के विद्यालय को चलाने में आज भी संपूर्ण सहयोग देते हैं l इस विद्यालय में टोटल 22 स्टाफ और 1 गेट कीपर है l उन्होंने ये भी कहा कि जब सन 1998 में इस विद्यालय को शुरू किया गया था, तो इस विद्यालय में मात्र 16 बच्चों ही थे l आज लगभग 23 से गांव के बच्चे इस विद्यालय में आते हैंl और उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा क्षेत्र से 9 पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैंl बताते चले की प्रधानाचार्य के भाई राष्ट्रपति से सम्मानित हो चुके हैंl समाज सेवा में इनका बहुत बड़ा योगदान रहता है।