
पंचानन सिंह पश्चिमी चंपारण।
गौनाहा/पत्रकारों को जन और सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों से जुड़कर गरीबों, किसानों, मजदूरों, जरुरतमंदों, महिलाओं और विद्यार्थियों को न्याय दिलाने व हितों की रक्षा के लिए काम करने की जरूरत है। बदलते परिवेश में पत्रकारों को जन व सामाजिक सरोकार के साथ राष्ट्र को सशक्त बनाने के लिए अपने कलम की धार को और गति देने की जरूरत है। उक्त बातें गौनाहा निवासी समाजसेवी सह भाजपा नेता शाहिद परवेज ने कही। आगे उन्होंने बताया कि पत्रकारों का सम्मान आज भी कायम है। जरूरत इस बात की है कि पत्रकार को भी अपनी गरिमा को बनाए रखने की जरूरत है। आचार-व्यवहार और लेखनी के माध्यम से समाज में उन्हें अपनी मिरर की भूमिका को पूरी पारदर्शिता के साथ निभानी चाहिए।