प्रेमचन्द्र साह प्रखंड मैनाटांड पश्चिम चम्पारण।
सिकटा ।विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी समृद्ध वर्मा के प्रचंड जीत के खुशी में युवाओं ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। इधर बरवा पंचायत के बरवा गांव के ताहीर मियां ने नॉमिनेशन डालते समय बोला था । की मीडिया के सामने नॉमिनेशन के दिन कि 40000 एनडीए प्रत्याशी समृद्ध वर्मा का वोट पहले से है। और 50000 हमारा वोट हमारा नेवतहरी है । हम जीतेंगे। और एनडीए उम्मीदवार समृद्ध वर्मा को जीतायेगे है। 90000 से ऊपर वोट मिलेगा और 50000 वोट से जीतेंगे । आज उसकी भविष्यवाणी सच हुआ। इस मौके पर ध्रुप प्रसाद,राझारन पटेल, मंगनी कुमार, अजय कुमार पासवान, नितेश कुमार,राजेश प्रसाद, दीपेंद्र कुमार, मुनीलाल साह इत्यादि सभी युवा उपस्थित था।
