सिटी मांटेसरी पब्लिक स्कूल बड़गांव में ज्ञान की देवी सरस्वती की गई पूजा अर्चना,मां शारदे की आराधना करते छात्राएं एवं शिक्षिका

बगहा पश्चिमी चंपारण।

बगहा। सिटी मांटेसरी पब्लिक स्कूल बड़गांव में बुधवार को सरस्वती पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्या डॉ सीमा गुप्ता, निदेशक प्रमोद कुमार गुप्ता, चेयरमैन सौरभ के स्वतंत्र, शैक्षणिक प्रबंधक प्रिया कुमारी,सभी शिक्षिका और छात्राओं ने वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान स्कूल के शिक्षिका और छात्राओं ने पीले रंग की आकर्षक वेशभूषा धारण कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्राओं ने मां शारदे को नमन कर अपनी पुस्तकों की पूजा की और हे शारदे मां गीत प्रस्तुत की। मां सरस्वती की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर आर्शिवाद लिया।वैदिक मंत्रों के उच्चारण से स्कूल परिसर गूंजयमान रहा। प्राचार्या डॉ सीमा गुप्ता ने कहा कि आज के दिन मां सरस्वती की विशेष पूजा करनी चाहिए। इससे हमारी बुद्धि निर्मल रहती है और सकारात्मक सोच का विकास होता है।मौके पर सभी शिक्षिका और छात्राएं उपस्थित रहें।

Leave a Comment