होली पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

 

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा पुलिस जिला के पटखौली व लौकरिया थाना परिसर मे होली पर्व को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता पठखौली थाना अध्यक्ष अनीस कुमार व लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार के द्वारा अपने- अपने थाना परिसर में कि गई। थानाध्यक्षों ने आए हुए सभी जनप्रतिनिधि एवं, गणमान्य व्यक्तियों से होली महापर्व को परंपरागत व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने का अपील किया। साथ ही कहा कि होली महापर्व में किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान ना दें सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासन की पन्नी नजर रहेगी। होली महापर्व रंगों का पवित्र त्यौहार है। सभी लोग आपस में एक दूसरे को धार्मिक भावनाओं को सम्मान करते हुए मिलजुल कर शांति एवं सौहार्द के साथ मनाएं। साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर जारी आचार संहिता का उल्लंघन ना हो, इस पर विशेष ध्यान रहे।आगे उन्होंने बताया कि शांति में बाधक पहुंचने वाले एवं, सामाजिक तत्व का सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दे ताकि समय रहते इन पर कार्रवाई हो सके। वही उपस्थित समाजसेवी, जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों ने अपना-अपना विचार रखते हुए इस होली महापर्व को हर साल की भांति इस साल भी शांतिपूर्ण माहौल मे मनाने और पुलिस प्रशासन की हर संभव मदद करने की बात कही। बैठक में मोहन साहू,जूगनू आलम, जितेंद्र कुमार समेत तमाम गणमान्य व समाजसेवी लोग मौजूद थे।

Leave a Comment