पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा विधान सभा क्षेत्र में 200 यूनिट बिजली बिल मुफ्त देने और बिजली बिल में गड़बड़ी को लेकर बगहा विधान सभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी जयेश मंगल सिंह उर्फ जय सिंह ने बगहा विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम की शुरूआत कर दी है।जो रजवटिया, चखनी, महुआ, सपही समेत कई गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम अयोजित हों चुकी है।
जहां लोगों द्वारा 200 यूनिट बिजली बिल मुफ्त करने को लेकर शत प्रतिशत समर्थन भी मिल रहा है।कांग्रेस नेता जय सिंह ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान चलाए जा रहे मुहिम को जिस तरह से व्यापक समर्थन मिल रहा है, उससे बिजली की समस्या को लेकर कार्यकर्ताओ के साथ सड़क पर उतारूंगा। वही लोगों का कहना है कि बिजली बिल हमेशा बढ़ाकर आता है। हम गरीब मजदूर वर्ग को किसी तरह अपने परिवार को खर्चा चलाने में भी परेशानी होती है। मद्देनजर कांग्रेस नेता जय सिंह ने हर महीने 200 यूनिट बिजली बिल माफ़ , बिजली के बिल में पारदर्शिता लाए जाने और गरीब परिवारों के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग सरकार से की है। इस दौरान तुफैल अहमद, हरि पंडित , भुआल यादव, शत्रुघ्न शाह, हृदया गोंड, शेष चंद यादव, दिनेश यादव, अशोक साह आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत सैकड़ो ग्रामीण लोग मौजूद थे।