25 बिहार बटालियन एनसीसी दिवस के अवसर पर 24 नवम्बर को डीएम एकेडमी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण से निकलेगी दहेज मिटाओ रैली: देवीदत्त मालवीय

 

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 23 नवंबर।25 बिहार बटालियन एनसीसी, मोतिहारी के कर्नल सोरेन कुमार पाण्डेय के निर्देशन में कल 24 नवंबर को एनसीसी दिवस के अवसर पर प्रातः 7.30 बजे से डीएम एकेडमी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा “दहेज मिटाओ” अभियान रैली विद्यालय से निकलेगी। जो चंडी स्थान तक जायेगी।

उक्त आशय की जानकारी विद्यालय के देवीदत्त मालवीय,सेकेंड आफिसर, 25 बिहार बटालियन एनसीसी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

Leave a Comment