25 बिहार बटालियन एनसीसी मोतिहारी के समादेशी पदाधिकारी कर्नल प्रदीप कुमार सिंह (सेना मेड हिल) के नेतृत्व में विद्यालय स्तर पर एनसीसी कैडेट्स का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

 

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
25 बिहार बटालियन एनसीसी मोतिहारी के समादेशी पदाधिकारी कर्नल प्रदीप कुमार सिंह (सेना मेडल) के नेतृत्व में विद्यालय स्तर पर एनसीसी कैडेट्स का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का प्रारंभ 29 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक तीन दिनों के किए स्थानीय विधालय डी एम एकेडमी बगहा में की गई।कैडेट्स को प्रेड इंस्ट्रक्टर हवलदार पवन सिंह एवं हवलदार विपिन थापा के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।


एसोशिएट एनसीसी आफिसर देवीदत्त मालवीय ने बताया कि प्रशिक्षण में कैडेट्स को ड्रील,शस्त्र प्रशिक्षण,फासले का अनुमान लगाना,मैप रीडिंग एवं रूढ़ी चिन्हों के बारे में बताया जा रहा है। उन्होने कहा कि एनसीसी राष्ट्र निर्माण, राष्ट्रीय सुरक्षा, एवं राष्ट्र के विकास के लिए महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Leave a Comment