
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 05 मार्च।
बगहा के समुचित विकास को लेकर कांग्रेस पार्टी के बगहा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी जयेश मंगल सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भेजा है । जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री से बगहा की समुचित विकास करने की आग्रह की है । प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में जयेश मंगल सिंह ने लिखा है कि बगहा आर्थिक रूप से और शिक्षा के मामले में बहुत पीछे है । बगहा को देश के साथ कदम से कम चलने के लिए और यहां के विकास युवाओं के लिए शिक्षा और रोजगार की विशेष जरूरत है । जिसपर प्रधानमंत्री द्वारा ध्यान देने की जरूरत है ।उन्होंने कहा इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री से कुछ मुद्दों पर घ्यान आकृष्ट किया हैं । उनकी प्रमुख मांगों में बगहा को जल्द से जल्द राजस्व जिला का दर्जा दिया जाए, रोजगार सृजन के लिए बगहा में इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण किया जाए साथ ही बगहा से पटना इंटरसिटी ट्रेन चालू करने की मांग की है। जिससे बगहा वासियों को राजधानी जाने में काफी सहूलियत होगी ।