
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
नरकटियागंज।इंडो नेपाल बॉर्डर की रखवाली में अहम भूमिका निभाने वाली एसएसबी 44 वाहिनी नरकटियागंज ने सेवा सुरक्षा बंधुत्व व समर्पण के साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करने में आगे है । दिनांक -27.08.2025 को एफ समवाय नगरदेही के कार्यक्षेत्र झुमका गांव में निः शुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें पशु चिकित्सक कमाडेंट श्री एस.एन.सिंह ने सीमावर्ती गांव के पशुओं की निः शुल्क जाँच कर मुफ्त में दवाइयों का वितरण किया ।
साथ ही स्थानीय लोगों को खानपान और रहन सहन में बदलाव हेतु निर्देशित किया ताकि लोग स्वस्थ्य रह सके और अपने परिवार को भी स्वस्थ्य रख सकें। समवाय प्रभारी निरीक्षक/सामान्य -श्री रणविजय सिंह ने बताया कि एसएसबी नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर के साथ साथ कई तरह के कार्य करता है जिससे स्थानीय लोगों में काफी लाभ पहुंचा है।
उक्त शिविर में 236 पशु और 30 पशु स्वामी का निः शुल्क जांच किया गया और निः शुल्क दवाइयां वितरण की गई।