डॉ. मौमिता देवनाथ के हत्या के विरोध मे निकाला गया कैंडल मार्च – विजया सिंह
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण
बगहा। मधुबनी गण्डक पार के मधुबनी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत विजया सिंह ब्लाक प्रमुख मधुबनी सह जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा बगहां एवं बीस सूत्रीय जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य के द्वारा डॉ. मौमिता देबनाथ के हत्या के विरोध मे शनिवार को रात्रि में कैंडल मार्च निकाला गया। उन्होने कहा कि हत्यारों ने बहुत ही निर्मम तरिके से डॉ. मौमिता देबनाथ को हत्या किया गया है। जिसको बताने मे भी रुह काप जा रहा है। डॉक्टर को कलयुग का भगवान बताया गया है और लोग मानते भी हैं, जब पश्चिम बंगाल में डॉक्टर यानी भगवान ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या हाल होगा। बंगाल की पुलिस इस हत्या को आत्म हत्या बता रही थी लेकिन हाईकोर्ट कोलकाता द्वारा दखल देने के बाद केस सीबीआई को सौंप दिया गया है।
सीबीआई को केस मिलते ही बंगाल पुलिस आत्म हत्या बता रही थी उससे पर्दा उठाते हुए सीबीआई द्वारा हत्या करार देते हुए पुलिस का मुखबिर संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर ममता बनर्जी के द्वारा कार्यवाही करने के बदले खुद ही रोड पर उतर कर प्रर्दशन कर रही है जब एक महिला होकर नारी शक्ति का सम्मान नही बचा पा रही है तो उनको मानवता के अधिकार पर खुद ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
अगर नही देती है तो राज्यपाल प.बंगाल को तुरंत विधानसभा भंग कर देना चाहिए। मैं तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह करना चाहती हूं कि प.बंगाल मे राष्ट्रपति शासन लागू करते हुए दोषियों पर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई करने का कार्य करे ताकी आने वाले ऐसे कुकृत्य करने वाले व्यक्तियों की रुह काप जाय।