जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश,प्रदर्शन कर जताया विरोध, बीजेपी नेता तुषार सिंह ने लोगों से मिलकर निर्माण कार्य हेतु दी आश्वासन

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा।अनुमंडल क्षेत्र अंर्तगत प्रखंड बगहा एक के दुसादी पट्टी गांव के समीप श्री राम जानकी मंदिर तक की सड़क की जर्जर हालत ने स्थानीय निवासियों के लिए गंभीर समस्याएं उत्पन्न कर दी हैं। यह सड़क, जो मंदिर और किसानों की खेती बारी करने जाने का एकमात्र मार्ग है,अब बुरी तरह से खराब हो चुकी है। राहगीरों को इस जर्जर सड़क पर चलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, और कई लोग बरसात के दिनों में दुर्घटनाओं का शिकार होकर जख्मी हो चुके हैं। इस तरह की हालात से परेशान होकर ग्रामीणों ने इस सड़क की स्थिति के खिलाफ काफी विरोध जताया है।

ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर में इस सड़क से कई गांव के लोग पूजा पाठ करने के लिए जाते हैं। हम लोगों का भी खेती बारी करने उसी रास्ते से जाते हैं जो गन्ना और धान की फसलों को इसी रास्ते से लेकर आते हैं जो काफी परेशानियों की सामना करना पड़ता है। वही जर्जर सड़क के निर्माण कार्य के लिए जनप्रतिनिधियों से सिर्फ मौखिक आश्वासन ही मिलता रहा है। इस तरह के रवैया से क्षुब्ध होकर हम लोगों ने आज रास्ता जाम कर विरोध प्रदर्शन की है।

वही जब ग्रामीणों के द्वारा विरोध प्रदर्शन करने की जानकारी जब भाजपा नेता सह बगहा विधान सभा क्षेत्र के भावी विधायक प्रत्यासी श्वेत मणि सिंह उर्फ तुषार सिंह को मिलीं तो तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने अक्रोसित ग्रामीण लोगों को विनम्रता पूर्वक समझा बुझाकर शांत कराया। उन्होंने ग्रामीण लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार के संबंधित मंत्रियों से बात- चीत कर 2025 विहार विधानसभा चुनाव से पहले जर्जर सड़क को निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा।

Leave a Comment