पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।

बगहा 29 अक्तूबर।शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में दीपावली त्यौहार मनाने को लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज, अनुमंडल पदाधिकारी बगहा गौरव कुमार के संयुक्त नेतृत्व में बगहा अनुमंडल के तमाम प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने बगहा शहर के विभिन्न जगहों पर फ्लैग मार्च किया।इस दौरान बगहा वासियों को पूर्ण शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में दीपावली का त्यौहार मनाने की अपील की गई। अनुमंडल पदाधिकारी बगहा गौरव कुमार ने बताया कि दीपावली को लेकर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन एवं पुलिस पूरी तरह चौकस है। असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों पर पानी नजर रखी जा रही है।उन्होंने बगहा अनुमण्डल वासियों से अपील किया कि सरकार द्वारा जारी निर्देश के आलोक में सुरक्षित तरीके से सद्भावना के साथ दीपावली का त्यौहार मनाएं। असामाजिक तत्वों के विरुद्ध नियमानुकूल कार्रवाई की जा रही है। किसी भी सूरत में शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर अनुमंडल/प्रखंड स्तरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ दयाशंकर सिंह, राकेश सिंह, मुन्ना सिंह आदि समेत जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Leave a Comment