जावेद आलम भितहा पश्चिमी चंपारण।
बुधवार को भितहा थाना पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 540 पीस बंटी बबली देशी शराब व एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कि गई तस्कर की पहचान अर्जुन यादव पिता बाबुनंद यादव ग्राम मुशहरी यादव टोला थाना भितहा को गिरफ्तार कर इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कि गई तस्कर को बिहार मध्यनिषेध कानून के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर बगहा न्यालय भेजा गयाl