जदयू ने वरिष्ठ नेता दयाशंकर सिंह को बनाया गया ढाका विधानसभा चुनाव प्रभारी, कार्यकर्ताओं में हर्षोल्लास
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 15 नवंबर। 2025 बिहार विधानसभा चुनाव को देख जदयू के आलाकमान ने बिहार के विभिन्न विधानसभा में जदयू वरिय पदाधिकारी को चुनाव प्रभारी की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी कड़ी में बगहा विधानसभा जदयू के वरिष्ठ नेता सह जिला उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को ढाका विधानसभा चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दौरान हरसिद्धि विधानसभा के चुनाव प्रभारी राकेश सिंह तथा किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुन्ना सिंह ने दयाशंकर सिंह को चुनाव प्रभारी नियुक्त किए जाने पर बधाई संदेश दिया है। इस संदर्भ में चुनाव प्रभारी दयाशंकर सिंह ने विनम्रता पूर्वक कहा कि जदयू पार्टी एक विचारधारा की पार्टी है। जो बिहार में आज शांति व्यवस्था कायम है। जिससे पार्टी के वरिय अधिकारियों ने जो मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है मैं उनको तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। जिम्मेवारी के साथ हम किसी भी सूरत में इस पद प्रतिष्ठा की गरिमा को निभाने में शत प्रतिशत ऊर्जा के साथ ढाका विधानसभा क्षेत्र के जनता का समर्थन में रहूंगा।