पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण ।
पूर्वी चंपारण 29 नवंबर। ढाका विधानसभा अंतर्गत घोड़ासहन प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं की बैठक अयोजित हुई।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष डॉक्टर सच्चिदानंद कुमार ने की।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में दयाशंकर सिंह ढाका विधानसभा प्रभारी रहे।
ढाका विधान सभा प्रभारी दयाशंकर सिंह फूल माला पहनाकर अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्राम में किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी गणेश सिंह और अनिल कुमार समेत विभिन्न पंचायत के पंचायत अध्यक्ष,प्रखंड कमेटी के सदस्य गण युवा,अति पिछड़ा, दलित प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण उपस्थित थे। बैठक में 15 दिसंबर को मोतिहारी में आयोजित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी के संदर्भ में चर्चा हुई।चर्चा के दौरान समस्त पंचायत अध्यक्षों और प्रखंड के कार्यकारिणी सदस्यों को सम्मानित किया गया।साथ ही पंचायत स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की संभावनाओं पर जोर दिया गया।कार्यक्रम के अंत में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिहार में हुए उपचुनाव में चारों सीटों पर एनडीए की जीत को नीतीश कुमार की लोकप्रियता बताया और होने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश को पुन: मुख्यमंत्री बनने के लिए समर्पण की बात की।वही बैठक की समाप्ति के दौरान दया शंकर सिंह ढाका विधानसभा प्रभारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।