
अवैध वसूली पर डीआईजी ने किया यातायात डीएसपी बगहा सहित तीन पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा।यातायात डीएसपी दिलीप कुमार के विरुद्ध भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज किया गया हैं। यातायात डीएसपी पर चंपारण ट्रक एसोसिएशन ने ओवरलोड ट्रकों के नाम पर अवैध वसूली और ट्रक छोड़ने की एवज में रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए डीआईजी को आवेदन दिया था। चंपारण प्रक्षेत्र के डीआईजी हरि किशोर राय की प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए गए है। मामले में डीआईजी ने आरोपी डीएसपी दिलीप कुमार, बगहा निवासी पिंटू कुशवाहा तथा धन्नजय सिंह सहित एक अन्य सहयोगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। साथ ही इस मामले की रिपोर्ट सरकार को भी भेजी गई है। मालूम हो कि बगहा पुलिस जिला में डीएसपी दिलीप कुमार के भ्रष्टाचार के खिलाफ चंपारण ट्रक एसोसिएशन ने चंपारण रेंज के डीआईजी को आवेदन देकर शिकायत की थी कि डीएसपी ओवरलोडिंग के नाम पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहे हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष रामआशीष राव ने आरोप लगाया था कि वाहनों को जबरन रोका जाता है और कांटा कराने के दौरान जानबूझकर वजन बढ़वा दिया जाता है, जिससे गाड़ियां ओवरलोड दिखें। इसके बाद ट्रक चालकों से रिश्वत लेकर उन्हें छोड़ा जाता है। मोलभाव न होने पर ट्रक को डीटीओ या माइनिंग ऑफिसर के पास भेज दिया जाता है। इस मामले में डीआईजी हरिकिशोर राय ने बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज को जांच का निर्देश दिया है। एसपी ने कहा है कि जांच में आरोप सही पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की सिफारिश भी की जाएगी। यह पहली बार है जब किसी डीएसपी के खिलाफ उक्त जिले में इस तरह की कार्रवाई की गई है।