
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा।अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कमल नाथ तिवारी अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसव के दौरान गुरुवार को एक महिला की मौत हो गई।परिजनों ने जमकर हो हल्ला किया।वही मृतका सिंगाड़ी पिपरिया पंचायत स्थित पिपरिया वार्ड नं 11 निवासी है।परिजनों द्वारा हो हल्ला मचाने के बाद लोगों की भीड़ बढ़ गई।वही हंगामा कर रहे लोगों का आरोप है कि लेबर रूम में पैसा की मांग और लापरवाही के चलते मौत हुई हैं।परिजनों ने बताया कि मृतक सोनी देवी का यह चौथा बच्चा था।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को परिजन विनोद कुमार एवं अनिल कुमार ने बताया की सोनी देवी पति दारोगा राम गुरुवार की सुबह प्रसव कराने आये थे। सुरक्षित प्रसव कराने को लेकर लेबर रूम से रुपये की मांग की गई। जिसे हम लोग देने में असमर्थ थे। उसके बाद सोनी को अस्पताल से रेफर कर दिया गया। इसी क्रम में जच्चा बच्चा दोनों की मौत हो गई।जो सोनी देवी का यह चौथा बच्चा था।वही गांव में यह मौत चर्चा का विषय बना हुआ हैं।इस बाबत कमल नाथ तिवारी अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ.एसपी अग्रवाल ने बताया कि पैसे की बात बिल्कुल गलत है। अगर किसी ने पैसा मांगा है तो परिजन लिखकर दे। अवश्य कार्रवाई होगी। रही बात मौत होने की तो केस गंभीर था। जिसे देखते हुए बेतिया रेफर कर दिया गया, लेकिन परिजनों द्वारा रेफर के बाद बेतिया न ले जाकर उसे स्टेशन वगैरह ले जाया गया , जिससे विलंब के कारण उसकी मौत हुई है।