
बगहा: मुखिया प्रतिनिधि ने पीसीसी निर्माण कार्य का किया शुरू,वार्ड वासिसियो में खुश
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा । अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक स्थित पतिलार पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव वार्ड नंबर 16 में पीसीसी निर्माण मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्रा के द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया। डॉक्टर अभिषेक मिश्रा ने बताया कि पतिलार पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव अभी तक विकास के कार्यों से अछूता रहा है ,लेकिन जब से जनता का आशीर्वाद मिला है तब से जहा भी विकास के कार्य नहीं हुए थे वहा कार्यों को प्राथमिकता से करने का लक्ष्य लेकर चलना ही हमारा उद्देश्य है।जो आज साक्ष्य रूप से दिखाई दे रहा है।स्थानीय ग्रामीण सुनील यादव ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि लक्ष्मीपुर गांव घनी आबादी वाला है फिर भी विकास के कार्यों से वंचित रहा है लेकिन जब से मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्रा का कार्यकाल आया है,लक्ष्मीपुर में नाली, गली, नल जल, सोखता आदि अनेकों कार्य लगातार किया जा रहा है।जिससे हम सभी लोग बहुत खुश है। मौके पर जदयू जिला प्रवक्ता अभय कुमार उपाध्याय, अभिनंदन कुमार, दुर्गेश कुमार,दरोगा यादव, दीनानाथ यादव, राजू यादव, वकील यादव, राजू उपाध्याय आदि समेत तमाम लोग मौजूद रहे।