75वा गणतंत्र दिवस जिले भर में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया

राष्ट्रीय गीत से गूंज उठा पुरा बगहा क्षेत्र

 

पंचानन सिंह बगहा ब्यूरो रिपोर्ट।

 

75 वा गणतंत्र दिवस के अवसर पर पश्चिमी चंपारण जिला क्षेत्र अंतर्गत पहले शहीदों को पुष्प अर्पित कर बंदना किया गया, फिर झंडा तोलन किया। वहीं बेतिया समाराहालय में जिलाधिकारी बेतिया दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में मौजूद अधिकारियों ने जन गण मन अधिनायक के गीत से वहां मौजूद लोगों का मन मोह लिया। वही नरकटियागंज अनुमंडल कार्यालय, रजिस्ट्री ऑफिस, नगर परिषद के साथ अन्य चौक चौराहा पर झंडा तोलन किया गया वहीं बगहा सरकारी कार्यालय, निजी और सरकारी हाई स्कूल व मीडिल स्कूल के साथ राजनीतिक दलों के कार्यालय प्रांगण में झांकी प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के लोगों में भी काफी उत्साह दिखा और संविधान के प्रति प्रेम दिखा वहीं कुछ लोग झंडा हाथ में लेकर देशभक्ति गीत गाते हुए झांकी निकाली गई।झंडा तोलन का आयोजन देश के संविधान के सम्मान में किया गया वही राष्ट्रीय जनता दल के नगर अध्यक्ष रंजीत सोनी ने बताया कि आज के दिन भारत में संविधान लागू हुआ था जिसको लेकर सभी देशवासी संविधान के सम्मान में 26 जनवरी को झंडा तोलन का आयोजन भारत के सभी कार्यालय सहित राजनीतिक पार्टी अपने-अपने क्षेत्र में बड़े ही धूम-धाम से  झंडा तोलन का कार्यक्रम करते है। साथ में लोगों में जलेबी,बुनीया व नमकीन वगैरह खिलाकर उनका मुंह मीठा कराते हैं।

Leave a Comment