एटा जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के आदेश पर की गई कार्रवाई। चारागाह की जमीन पर किये गए अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई लाखो रूपये की जमीन। डीएम प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर एसडीएम सदर भावना विमल ने की बड़ी कार्रवाई। तहसील सदर में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई,।सदर तहसील के ग्राम चाठीरफीपुर परगना मारहरा की गाटा संख्या 287स/ 0.729 चारागाह की भूमि क़ो कराया गया कब्जा मुक्त।ग्राम सुपैती स्थित शत्रु संपत्ति गाटा संख्या 70 रकबा 0.096हे. पर अवैध रूप से बोई गई चिकोरी की फसल को जुतबाकर हटाया गया अवैध कब्जा। चारागाह की 42 लाख कीमत की जमीन पर दीवाल लगाकर किये गए कब्जे से मुक्त कराई गई।