रिपोर्ट: पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” की नयी थीम के तहत राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम समारोपूर्वक हुआ सम्पन्न
उपस्थित अधिकारियों, कर्मियों आदि को दिलायी गयी मतदाता शपथ
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज समाहरणालय सभाकक्ष में कार्यक्रम का आयोजन समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर विधिवत शुभारंभ उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक, बेतिया अमरकेश डी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।कार्यक्रम की शुरूआत “चलो करें मतदान-आओ करें मतदान”, “मैं भारत हूँ-भारत है मुझमें…” स्वीप ऑडियो/वीडियो के प्रसारण से किया गया। इसके उपरांत मुख्य निर्वाचन आयुक्त्त, भारत निर्वाचन आयोग का संदेश का प्रसारण किया गया।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार ने कहा कि सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग करें। बिना किसे बहकावे में भयमुक्त होकर अपने विवेक से मत का प्रयोग करें। यह हमारा अधिकार है। भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। मत देना अत्यंत ही आवश्यक है।उन्होंने कहा कि हमारे देश से यह साबित किया है कि यहां के मतदाता जागरूक हैं। मत का प्रयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम का फलाफल भी दिखना चाहिए। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना होगा।उप विकास आयुक्त ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से आगामी चुनाव को सम्पन्न कराना है। लोकतंत्र का त्योहार हम सभी मिलजुल कर मनायेंगे। सभी अपना-अपना योगदान आगामी चुनाव में देंगे। सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मी अपना बेस्ट परफोरमेंस देंगे और जिले में सफलतापूर्वक निर्वाचन को सम्पन्न कराएंगे। स्वीप कार्यक्रम के तहत वोटरों को जागरूक एवं प्रेरित करने का कार्य निरंतर होना चाहिए। सभी अधिकारी, कर्मी वोटरों को मतदान करने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करेंगे।
उन्होंने बताया कि दिनांक-27.10.2023 को प्रारूप प्रकाशित मतदाता सूची में कुल-59655 पुरूष एवं 58228 महिलाओं का नाम जोड़ा गया है। वर्तमान में पश्चिम चम्पारण जिला में कुल-2678534 मतदाता है। उन्होंने बताया कि 27 जनवरी 2023 को प्रकाशित मतदाता सूची लिंगानुपात 879 था जो इस वर्ष प्रकाशित मतदाता सूची में बढ़कर 884 हो गया है। इसी प्रकार 27 जनवरी 2023 को प्रकाशित मतदाता सूची में ईपी रेसियो 0.58 था जो बढ़कर 0.60 हो गया है।उन्होंने कहा कि जिले के अधिकारियों एवं कर्मियों ने बिहार में बेहतर प्रदर्शन किया है। अपने कर्तव्यों का निवर्हन बखूबी किया है। लिंगानुपात में सुधार हुआ है। ईपी रेसियो बढ़ा है। जिला की प्रगति अच्छी है। इसके लिए सभी को धन्यवाद है। उप विकास आयुक्त द्वारा जिलेवासियों से अपील की गयी कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस की महता को समझते हुए आगामी लोकतंत्र के महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं की सुविधा के मद्देनजर विभिन्न कार्रवाई की जा रही है।
जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से भयमुक्त वातावरण में आगामी निर्वाचन को सम्पन्न कराया जायेगा। इस अवसर पर अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय ने कहा कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग का गठन हुआ था। वर्ष 2011 में प्रथम बार इस तिथि को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। जो वर्ष 2011 से लगातार राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मत का अधिकार महत्वपूर्ण है। हम सभी का कर्तव्य है मताधिकार करने का। एक-एक वोट महत्वपूर्ण है। भारत को मजबूत बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमार रविन्द्र ने कहा कि वोट देना हम सभी का कर्तव्य है। हम अपने मताधिकार का प्रयोग करें। संबंधित अधिकारी प्रयास करें कि शत-प्रतिशत मतदान हो सके। आगामी चुनाव में मत का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने हेतु मतदाताओं का जागरूक एवं प्रेरित किया जाय।राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को मतदाता शपथ दिलायी गयी। जो इस प्रकार है-“हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”।इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ एवं डाटा इन्ट्री ऑपरेटर को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिलास्तर पर प्रातः मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित करने के उदेश्य से प्रभातफेरी निकाली गयी। इसके साथ ही सभी अनुमंडल एवं प्रखंड मुख्यालयों में मतदाता शपथ सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक, बेतिया अमरकेश डी, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल राय, अपर समाहर्ता विभागीय जांच अखिलेश कुमार, एसडीएम बेतिया विनोद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी लालबहादुर राय, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी ललन प्रसाद, निदेशक, डीआरडीए अरूण प्रकाश, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनंत कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी किशोर आनंद, जिला मत्स्य पदाधिकारी गणेश राम, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र अनिल कुमार, वरीय उप समाहर्ता सुजीत कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता अनिल कुमार, उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार, सिविल सर्जन, डॉ0 श्रीकांत दूबे, डीपीओ, आइसीडीएस, श्रीमती कविता रानी, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी यशलोक रंजन सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी, बीएलओ, कर्मी एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।