प्रधानाध्यापक द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्र-छात्राओं को मताधिकार संबंधी जानकारी दी गई

 

निकल गई राष्ट्रीय जागरूकता रैली*

रिपोर्ट: पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।

प्रखंड बगहा -1 अंतर्गत राजकीय कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार द्वारा गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रैली निकाली गई। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने विद्यार्थियों को लोकतंत्र मजबूत बनाने की शपथ दिलवाई व राष्ट्रीय मतदाता दिवस का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता हैं। प्रधानाध्यापक द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस रैली में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को स्लोगन के साथ मतदाता शपथ दिलायी गयी। जो इस प्रकार है-“हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”।इस अवसर के दौरान शिक्षक सह बीएलओ धनेश्वर मिश्रा, शिक्षक लालू चौधरी, अनूप तिवारी, राजू कुमार उर्फ रामू कुमार, सोनू कुमार, अजय आनंद, सरफुद्दीन, शिक्षिका विक्की कुमारी रिंकी कुमारी समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Leave a Comment