पंचानन सिंह की ब्यूरो रिपोर्ट।
बिहार के मुख्यमंत्री पद के रूप में 28 जनवरी 24 को नीतीश कुमार द्वारा शपथ ली गई। साथ में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने भी डिप्टी सीएम की शपथ ली।
वही नीतीश कुमार ने 9 वीं बार बतौर सीएम शपथ ली।जो जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज ही महागठबंधन से अलग होने का एलान कर एनडीए में ज्वाइन कर लिया था।नीतीश कुमार के साथ 8 और मंत्रियों ने भी शपथ ली है।इसमें सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी हैं जिन्हें बतौर डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली है। वही डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने से पहले सम्राट चौधरी को बीजेपी ने विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना था। जहां इन दोनों के अलावा बीजेपी की तरफ से डॉ. प्रेम कुमार, जेडीयू से विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार,विजेंद्र यादव, हम से संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय सुमित कुमार सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। वही नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।