पंचानन सिंह/ संजय प्रसाद की रिपोर्ट वाल्मीकिनगर पश्चिमी चम्पारण।
एसएसबी 21वीं वाहिनी तथा नेपाल के एपीएफ नवल परासी व चितवन के बीच कमांडेंट स्तरीय बैठक सीमा चौकी गंडक बैराज कैंप में बुधवार को संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता एसएसबी 21वी वाहिनी के कमांडेंट श्री प्रकाश ने किया। इस बाबत कमांडेंट प्रकाश ने बताया कि भारत–नेपाल के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध बना रहे इसको लेकर समय-समय पर खेल सहित बैठकों का आयोजन होता रहता है। साथ में दोनों देशों के अधिकारी मिलकर अवैध तस्करी, मानव तस्करी, शराब तस्करी, मानव व्यापार, सुरक्षा, नक्सल विरोधी, नारकोटिक्स, वन उत्पाद, वन्यजीव उत्पाद और अन्य निषिद्ध वस्तुओं की तस्करी से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए तथा इसे रोकने के लिए दोनों देशों के तरफ से प्रयासरत रहने पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के सुरक्षा कर्मी एक दूसरे को सीमा पार से आने वाले अपराधियों को रोकने के लिए एक दूसरे से संपर्क स्थापित करें। अगर कोई भी संदेह के घेरे में आ रहा है। तो उसे तुरंत पकड़ कर पूछताछ किया जाए।ताकि वैसे अपराधियों पर नकेल कसा जा सके। इस बैठक के दौरान नेपाल व भारत के बिच मैत्री पूर्ण खेल का आयोजन को लेकर चर्चा किया गया।
इस बैठक से पूर्व सुबह 9:00 बजे कमांडेंट प्रकाश की अध्यक्षता में 21वीं वाहिनी बगहा के अधीन ‘बी’ कंपनी गंडक बैराज के कार्यक्षेत्र में स्थित नदी घाटी योजना माध्यमिक विद्यालय वाल्मीकिनगर के प्रांगण में मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन सशस्त्र सीमा बल (SSB) तथा सशस्त्र प्रहरी बल (APF) के बीच किया गया l इस मैत्रीपूर्ण खेल प्रतियोगिता को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य दोनों देशो के बीच प्रगाढ़ संबंध तथा आपसी मित्रवत सम्बन्ध प्रगाढ़ करना है l
इस मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच को प्रारंभ करने से पूर्ण दोनों देश के राष्ट्रगान का वादन किया गया ।APF नेपाल टीम का नेतृत्व मुख्य आरक्षी परशुराम बी के एवं SSB टीम का स. उ. नि.(सा.) तानिया दादा के द्वारा नेतृत्व किया गया l
इस जोरदार मुकाबले में APF की टीम 2-0 से विजेता एवं SSB की टीम उप विजेता रही ।
इस अवसर पर एसएसबी की ओर से कमांडेंट प्रकाश, 21वीं वाहिनी बगहा, श्री बलवंत सिंह नेगी, कमांडेंट, 44वीं वाहिनी, नंदन सिंह मेहरा, कमांडेंट 65वीं वाहिनी बगहा,एपीएफ नेपाल से श्री शशि पाण्डेय, एस पी 17वीं वाहिनी,सूरज छेत्री डी.एस.पी. 31वीं समवाय त्रिवेणी, किरण प्रकाश खत्री,डी.एस.पी. 26वीं वाहिनी नवलपरासी शामिल रहे।