देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

जावेद आलम भितहा पश्चिमी चंपारण।

भितहा: गुरुवार को भितहा थाना पुलिस द्वारा दिनचर्या गस्ती के क्रम में हथुआहवा चौक से मोटरसाइकिल के डिगी में 18 पीस बंटी बबली देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कि गई अभियुक्त कि पहचान सुनील कुमार पिता रामेश्वर राम ग्राम चिलवनिया थाना भितहा को गिरफ्तार कर बिहार मधनिषेद कानून के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर बगहा न्यायलय भेजा गया।

Leave a Comment