पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
देश व प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तमाम ऐसे किसान हैं जो आमदनी बढ़ाने के लिए नए-नए प्रयोग कर रहे हैं। आज़ बता दें कि बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा-1 के हरदी नदवा पंचायत के हरदी गांव निवासी नगीना यादव एक ऐसे ही किसान की कहानी है जिन्होंने अपने खेत में गन्ना के साथ साथ आलू और मूली की सहफसल लगाकर अलग ढंग से कमाई की जरिया बनाई है। किसान नगीना यादव ने पिछले कई दशक सालों से भी गन्ना के खेती करते आ रहे हैं। उन्होंने गन्ना के खेती में हरिनगर सुगर मिल से भी भेरायटी गन्ना कि सही उपज पर इनाम प्राप्त कर चुके हैं।एक अच्छे खासे किसान माने जाते हैं।
उन्होंने लागातार खेती से जुड़े हैं। उन्होंने कृषि क्षेत्र में सहफसली के रूप में गन्ना,आलू एवं मूली की खेती की है।किसान नगीना यादव ने एक बीघे जमीन पर गन्ना,आलू और मूली की सहफसली खेती का प्रयोग किया है। इस प्रयोग से किसान को आय कि अच्छी स्रोत है। उन्होंने बताया कि मूली का बीज रामनगर से लाकर अपने गन्ना कि खेत में उगाई है। जो एक मूली का वजन ढ़ाई से तीन किलोग्राम का है। मूली का बीज सही रुप से मिलने पर उत्पाद की वज़न में वृद्धि है।