25 हजार रुपए की इनामी को पुलिस ने चरस के साथ किया गिरफतार

 

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना क्षेत्र से 34 किलो 984 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। जहां
दूसरी तरफ टॉप टेन कुख्यात वांछित अपराधी रांची राम उर्फ राजेश राम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत सिंह सरोज ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि चौतरवा- धनहा मुख्य मार्ग में बीते सोमवार की दोपहर धनहा थाना द्वारा रतवल चेक पोस्ट पर वाहनों का संघन वाहन जाँच अभियान चलाया गया।इस दौरान जाँच के क्रम में चौतरवा की तरफ से आ रही राज ट्रेवल्स बस नंबर यूपी53Gटी0751 को पुलिस बल के सहयोग से रोकने का ईशारा किया गया तो बस के रुकते ही एक व्यक्ति काले रंग का बैग लेकर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया और उक्त व्यक्ति का तलाशी किया गया, तो उसके बदन से एक काले रंग का कपड़ा का पिट्ठू बैग बरामद हुआ।बस की तलाशी लेने पर सीट के नीचे से संदिग्ध दो पिट्दु बैग बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि करीब साढ़े दस बजे एक गुप्त सुचना मिली कि राज ट्रेवल्स जिसका रजि0नं0-यूपी53Gटी0751 से एक व्यक्ति चरस लेकर बेतिया से गोरखपुर जा रहा है,उक्त सूचना के सत्यापन एवं छापामारी हेतु अद्योहस्ताक्षरी के द्वारा गठित विशेष टीम-पुलिस निरीक्षक धनहा अंचल,मधुबनी अंचल अधिकारी,धनहा थानाध्यक्ष, पुलिस अवर निरीक्षक अमिताभ नयन राय तथा पुलिस बल के साथ धनहा थाना द्वारा रतवल चेक पोस्ट पर वाहनों का सघन जाँच किया जा रहा था।जिस दौरान 34 किलो 984 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, उसके साथ पैड मोबाईल भी बरामद किया गया।गिरफ्तार की पहचान रितेश पटेल पिता जवाहिर पटेल साकिन बेहरा, थाना-सिकटा, जिला-प0 चम्पारण के रूप में की गई है। गिरफ्तार आरोपी रितेश पटेल के विरुद्ध धनहा थाना काण्ड संख्या-29/24, दिनांक-06.02.2024, धारा-8/20 (b) (11) (c) N.D.P.S.एन.डी.पी.एस एक्ट अंकित कर अग्रत्तर कारवाई की जा रही हैं।

 

दूसरी तरफ नवागत एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि टॉप टेन अभियुक्त रांची राम उर्फ राजेश राम के बंजरिया मोतिहारी में छिपने में सूचना प्राप्त होने पर एसटीएफ पटना टीम के सहयोग से सोमवार को 25000 / रु० का ईनामी एवं कुख्यात वांछित अपराधी (टॉप-10) रांची राम उर्फ राजेश राम को गिरफ्तार किया गया हैं।
कुख्यात वांछित अपराधी की पहचान रांची राम उर्फ राजेश राम पिता हनक राम, ग्राम-चौतरवा डोम पड़ाव,थाना-भैरोगंज जिला- पश्चिमी चम्पारण के रूप की गई है, जिसका अपराधिक इतिहास रहा हैं।बगहा, भैरोगंज, धनहा में कांड़ संख्या दर्ज है ।एसपी ने बताया कि टीम के सभी पुलिस पदाधिकारी एंव कर्मी को पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा।

Leave a Comment