एसएसबी 21 वीं वाहिनी बगहा द्वारा नि :शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

 

संजय प्रसाद वाल्मीकिनगर प.चम्पारण।
एसएसबी 21 वीं वाहिनी बगहा द्वारा मंगलवार को वाल्मीकिनगर के टीना शेड में पशु चिकित्सक कमांडेंट गुरविंदरजीत सिंह के नेतृत्व में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पशुपालकों के द्वारा लगभग 100 की संख्या में पशुओं का इलाज करा नि :शुल्क दवाइयां ली गई। इस बाबत जानकारी देते हुए पशु चिकित्सक कमांडेंट गुरविंदरजीत सिंह ने बताया कि सर्दी के मौसम में पशुओं में विभिन्न बीमारियों का प्रकोप होता है। पशुपालक बीमारी को पहचाने बिना, ऐसी दवाइयां दे देते हैं जिसके कारण पशुओं की मौत असमय हो जाती है। पशुओं में होने वाली बीमारियों के बाबत पशुपालकों को विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लेकर ही दवाइयां देनी चाहिए। पशु चिकित्सा शिविर में आए हुए पशुपालकों को इस दौरान उचित सलाह दी गई, एवं जांच के बाद गाय भैंस एवं बकरियों के लिए दवा वितरण किया गया। पशु चिकित्सा शिविर में गंडक बैराज बी कंपनी के कंपनी कमांडर जंगराज सिंह, एवं मुख्य आरक्षी चरण सिंह भी शामिल रहे।

Leave a Comment