लोक शिकायत निवारण कार्यालय बगहा में 37 मामलों की सुनवाई,15 का हुआ निष्पादन

 

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय बगहा में बुधवार को लंबित मामलों की सुनवाई की गई। इस दौरान कुल 37 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें 15 का निष्पादन किया गया। अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि कुल 37 मामलों की सुनवाई की गई।जिसमें राजस्व सम्बंधित 23, थाना सम्बंधित 3, समाज कल्याण विभाग सम्बंधित 2 सहित अन्य 9 मामलों की सुनवाई की गई। जिसमें 15 मामलों की निवारण किया गया एवं अंचल अधिकारी/थाना को अन्य लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करते हुए सुनवाई की अगली तिथि को प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया गया।इस दौरान कार्यपालक सहायक प्रभाकर कुमार सहित कार्यालय के तमाम कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Comment