बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में प्रशिक्षण के दौरान एएनएम को दिया प्रमाण पत्र

 

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में 12 एएनएम को 21 दिन के प्रशिक्षण पूरा करने के बाद प्रमाण पत्र दिया गया। बगहा अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ के वी एन सिंह ने बताया कि बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में अलग-अलग जगहों से आई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम को जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 21 दिनों का एसबीए( स्किल बर्थ अटेंडेंट) प्रशिक्षण जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा बगहा अनुमंडल अस्पताल में दिया गया। सभी 12 एएनएम को प्रशिक्षण संपन्न होने के बाद अस्पताल में प्रमाण पत्र बुधवार को दिया गया। इन सभी एएनएम को प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि अगर अस्पताल में डिलीवरी के लिए कोई भी महिला आती है तो उसे किस तरीके से सुरक्षित डिलीवरी कराया जाए जिसको लेकर इन सभी को प्रशिक्षण विभाग द्वारा दिया गया। मौके पर जिला से आए एसीएमओ डॉ रमेश चंद्रा,डीपीएम अमित अचल,जिला मूल्यांकन एवं अनु श्रवण पदाधिकारी विनय कुमार सिंह,बगहा अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ के बी एन सिंह आदि द्वारा संयुक्त रूप से सभी एएनएम को प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त एएनएम में जिनमें पूजा कुमारी, अमृता कुमारी, नीतू कुमारी, शिल्पा कुमारी, गीता कुमारी, रोज मेरी आदि को प्रमाण पत्र दिया गयाl

Leave a Comment