माघ मौनी अमावस्या को लेकर लाखों की संख्या में वाल्मीकिनगर पहुंचे श्रद्धालु, दान पुण्य कर नारायणी में लगाएंगे डुबकी

 

संजय प्रसाद वाल्मीकिनगर पश्चिमी चम्पारण।
पर्यटन और धार्मिक स्थल की दृष्टिकोण से प्रसिद्ध बिहार के उत्तरी सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर पिछले 48 घंटों से बिहार, उत्तर प्रदेश, और नेपाल से आने वाले श्रद्धालुओं से सराबोर और हो चुका है। गंगा स्नान को लेकर वाल्मीकिनगर के हर क्षेत्र में काफी चहल-पहल बढ़ गई है। वीटीआर से सटे क्षेत्रों में श्रद्धालु अपने-अपने आशियाने को बना बुधवार की पूरी रात भजन कीर्तन से वातावरण को भक्तिमय बना दिया था। जिस श्रद्धालु को जहां जगह मिला, वहीं पर आशियाना बना प्रभु के नाम का जाप करने में पीछे नहीं रहे। कड़ाके की ठंड से दो रात गुजारने के बाद श्रद्धालु त्रिवेणी संगम तट कौलेश्वर घाट, बेलवा घाट, कालीघाट, एवं लव कुश घाट में आज मौन हो डुबकी लगा दान पुण्य कर अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो जाएंगे। गंगा स्नान के लिए एक लाख की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या में और इजाफा हो सकता है जो अब तक का रिकॉर्ड साबित होने वाला है।पेयजल और शौचालय की समस्या से परेशान दिखे श्रद्धालु-: गंगा स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं एवं व्यापारियों के लिए सबसे बड़ी समस्या पेयजल और शौचालय की रही है। इस समस्या से श्रद्धालुओं को प्रत्येक साल दो चार होना पड़ता है। भोजन बनाने से लेकर शौच क्रिया से निवृत होने के लिए श्रद्धालु इधर-उधर भटकते हुए देखे गए। श्रद्धालुओं के समक्ष उत्पन्न इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों में भी जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के प्रति काफी नाराजगी दिख रही थी। समाज सेवी एवं भाभी मुखिया प्रत्याशी अमित सिंह ने वाल्मीकि नगर में आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के लिए शौचालय न होना दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
श्रद्धालुओं के सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क-: वाल्मीकिनगर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन से लेकर सीमा सुरक्षा में तैनात जवानों ने कमर कस ली है। गुरुवार की सुबह‌ एसएसबी के डॉग स्क्वायड की टीम ने बिहार पुलिस के जवानों के साथ पूरे वाल्मीकिनगर क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर असामाजिक तत्वों को चेतावनी दे दी है। पेट्रोलिंग टीम का नेतृत्व कर रहे सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं के साथ किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रशासन कड़ा रूख अख्तियार करेगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। साथ ही मेले में झपटमारी करने वालों के लिए भी रणनीति तैयार कर ली गई है। इसके लिए सादे लिबास में महिला एवं पुरुष जवानों को भीड़ भार इलाकों में तैनात किया गया है।

Leave a Comment