पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बगहा नगर के वार्ड नंबर 35 के पुअर हाउस मुहल्ला के एक घर में पुलिस ने छापेमारी कर एक एकनालीं बंदूक के साथ 10 जिंदा कारतूस बरामद किया है।इस दौरान गृह स्वामी घर छोड़कर भागने में सफल रहा। समाचार के मुताबिक पुअर हाउस गांव निवासी ध्रुव सहनी के घर से 112 की पुलिस ने एक एकनालीं बंदुक सहित 12 बोर की 10 जिंदा कारतूस बरामद किया है।इस संदर्भ में बगहा नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि 112 नंबर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पुअर हाउस गांव में ध्रुव सहनी के घर अपराधी आये हुये हैं।जिसको गंभीरता से लेते हुए 112 नंबर की पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर छापेमारी की।छापेमारी दौरान एक एकनाली बंदूक सहित 10 कारतूस बरामद किया गया हैं।वही ध्रुव सहनी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही हैं। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।