मधुबनी में फर्जी नर्सिंग होम की भरमार प्रमुख ने पीएचसी प्रभारी को लिखा पत्र

 

नरेंद्र पांडेय बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा अनुमंडल के मधुबनी प्रखंड में आज कल फर्जी डिग्रीधारी डॉक्टरों ने अवैध रूप से नर्सिंग होम खोलकर अन्य मरीजों से अवैध वसूली कर रहे हैं। इसको लेकर मधुबनी प्रखंड प्रमुख सह भाजपा के बगहा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष विजया सिंह ने मधुबनी पीएचएसी प्रभारी आंनद कुमार को पत्र लिख कर जांच कर फर्जी नर्सिंग होम को बंद कराने की मांग की है। इस दौरान प्रमुख विजया सिंह ने बताया कि मधुबनी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बाहर से आकर गंडक पार के लोगों को इलाज के नाम पर लूट खसोट कर रहे हैं। इसकी रोकथाम के लिये मधुबनी पीएचसी प्रभारी डॉ. आंनद कुमार को पत्र लिखा गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले दिन गुरुवार की रात्रि में बगहा 1 राजस्व अधिकारी कौशिकी चौबे तथा बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डॉ. केवीएन सिंह ने बगहा के चौतरवा में फर्जी तरीके से चल रहे सिद्धि विनायक नर्सिंग होम को सील कर दिया है। इसको देखते हुये डॉ. आंनद कुमार त्वरित कार्यवाही करते हुए अविलंब रूप से फर्जी नर्सिंग होम को बंद करा कर लोगों को राहत देने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। क्योंकि लोगों को सरकारी अस्पतालों पर से विश्वास खत्म हो रहा है। एक तरफ जहां सरकार ने करोड़ों की लागत से मधुबनी के दहवा बांसी में रेफरल अस्पताल बनवा कर दर्जनों की संख्या में डॉक्टर सहित अन्य सहयोगी ईएनम नर्सों को बहाली कर क्षेत्र के मजबूर बीमार लोगों को दवा के साथ साथ इलाज करने की सफल प्रयास किया गया था। लेकिन बीमार मरीज सरकारी अस्पताल के बजाय प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज कराना मोनासिब समझ रहे हैं। हलाकि क्षेत्र के दर्जनों समाजसेवियों ने इसकी शिकायत की है। यदि इसी तरह से फर्जीवाड़े को बढ़ावा दिया जाता रहा तो एक दिन ऐसा भी होगा कि सरकारी अस्पतालों से लोगों का विश्वास उठ जाएगा। वही डॉ. आंनद कुमार इस फर्जीवाड़ा कर नर्सिंग होम को रोकने में नाकाम होते हैं तो स्वास्थ्य मंत्री से इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी। इस दौरान मधुबनी पीएचसी प्रभारी डॉ. आंनद कुमार ने बताया कि इसके पूर्व में इस तरह की करवाई हुई थी। जांच के क्रम में विभिन्न नर्सिंग होम के डॉक्टरों को इस बाबत कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया था। लेकिन बांसी स्थित आई.सी. चौबे की संजीवनी नर्सिंग होम के द्वारा ही एक मात्र बेहतर कागजात प्रस्तुत किया गया। बाकी के अन्य नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने अभी तक कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया है। इसको लेकर वरीय चिकित्सक पदाधिकारी को इसकी सूचना भेजी जा चुकी है। साथ ही जल्द ही इसकी उद्भेदन कर इस पर करवाई की जाएगी।

Leave a Comment