सँजय प्रसाद वाल्मीकिनगर प.चम्पारण।वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के संतपुर सोहरिया पंचायत के दरूआबारी खेल मैदान में 8 टीमों के बीच खेली गई क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल शुक्रवार को बेलहवा और मटियरिया टीम के बीच खेला गया। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार महतो शामिल हुए। उनके साथ बाबा विजय तिवारी, राजेश कुमार महतो एवं गुमास्ता वंशराज महतो शामिल रहे।बेलहवा टीम के कप्तान अमित कुमार ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। मटियरिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 126 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेलहवा की टीम ने 15.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 127 रनों का लक्ष्य हासिल कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। मटियरिया टीम के कप्तान राजू कुमार ने हार कारण टीम के द्वारा की गई लचर प्रदर्शन को बताया। वहीं बेलहवा टीम के कप्तान अमित कुमार ने टीम की एक जुटता, जीत का कारण बताया। फाइनल मैच में हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले बेलहवा टीम के गुंजेश्वर कुमार को मैन ऑफ द मैच तथा मटियरिया टीम के अनुप कुमार को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दरूआबारी युवा क्रिकेट क्लब द्वारा किया गया था।