मौनी अमावस्या पर वाल्मिकीनगर त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

 

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
इंडो-नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकिनगर के त्रिवेणी संगम पर मौनी अमावस्या पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। जहां लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।
यहां नारायणी गंडक नदी के तट पर श्रद्धालुओं ने ब्रह्म बेला से हीं त्रिवेणी संगम में स्नान करना शुरू कर दिया।इस मौके पर भक्तों ने श्रद्धापूर्वक तिल, चावल और नकदी समेत गोदान किया। बता दें कि प्रयागराज के बाद यह दूसरा बड़ा त्रिवेणी संगम है। लिहाजा प्रत्येक वर्ष माघ मौनी अमावस्या पर्व पर बिहार उत्तरप्रदेश और नेपाल के विभिन्न इलाकों से लाखों की संख्या में स्नान दान करने लोग पहुंचते थे। नदी में स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया। वही घाट से लेकर चौक चौराहो तक सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल, महिला पुलिस बल, पेट्रोलिंग गस्ती की जा रही थी। कोई परेशानी न हो। इसके लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद देखे जा रहें थे।

Leave a Comment