पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिंहाराव एवं काशीराम को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर भाजपा नेता श्वेतमणि सिंह उर्फ तुषार सिंह खुशी का इजहार किया है, तथा कहां है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरित क्रांति के अग्रदूत एवं सर्वमान्य किसान नेता चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित की घोषणा देश के किसानों का सम्मान करना है। वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंहा राव का सम्मान भी काफी सराहनीय है एवं देश के दलित नेता काशीराम को भारत रत्न का सम्मान यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री सम्मान देने में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करते हैं जो सम्मान का अधिकारी है। तथा अब तक अपेक्षित रहा है। इन तीनों नेताओं को यह सम्मान बहुत पहले मिल जाना चाहिए था।