पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में विगत 24 दिसंबर 2023 को हुए अनुमंडल स्तरीय मेधा मूल्यांकन प्रतियोगिता परीक्षा के परीक्षा फल की घोषणा आज दिनांक 11 फरवरी 2024 दिन रविवार को प्रातः 11:00 बजे सनफ्लावर चिल्ड्रेन्स एकेडमी पठखौली बगहा-2 के प्रांगण से घोषित होगी। जिसमें एस एस बी के डीआईजी (उप महानिदेशक) सुरेश सुब्रह्मण्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। वहीं 21वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री प्रकाश और 65वीं वाहिनी के कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। मुख्य अतिथि सुरेश सुब्रह्मण्यम को कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव निप्पू कुमार पाठक और कार्यक्रम पदाधिकारी माधवेंद्र पांडेय तथा जयप्रकाश वर्मा मुख्य अतिथि के कार्यालय पहुंचकर उन्हें लाल चंदन का पौधा देकर सम्मानित किए और उनको आमंत्रण पद देकर समय से उपस्थित होने के लिए आग्रह किए। डीआईजी श्री सुरेश सुब्रमण्यम ने इसे बहुत बेहतर कार्यक्रम बताते हुए कहा कि मैं निश्चित रूप से समय पर उपस्थित होऊंगा।नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव निप्पू कुमार पाठक ने एक विशेष मुलाकात में बताया कि यह कार्यक्रम इस कार्यक्रम का नाम पुरस्कार एव सम्मान समारोह है ।जिसमें छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा और विद्यालय प्रतिभागी विद्यालयों के प्राचार्य, सहयोगी परीक्षकगण और पत्रकार मित्रों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस कड़ी में प्रत्येक प्रतिभागी विद्यालय की तीन-तीन छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं इस परीक्षा में अच्छे अंकों से सफल विद्यार्थियों को निर्धारित नगद राशि के अलावे मेडल मोमैंन्टो,व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। ग्रुप ए के प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थी को 6000 की साइकिल भी दी जाएगी। कई सहयोगियों ने बच्चों के पुरस्कार के लिए अपना सहयोग राशि प्रदान किए हैं। जिसमें मुख्य रूप से विद्यावती मिश्र , शशिकांत पाठक, कोषाध्यक्ष नंदलाल प्रसाद जायसवाल उमाशंकर प्रसाद , मुनीन्द्र पाठक, 65बटालियन के सेवानिवृत्ति कमांडेंट पंकज डंगवाल और संदीक्षा अध्यक्षा उषा डंगवाल सुमितेश सिंह आदि प्रमुख हैं।