मेघा मूल्यांकन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा की परिणाम घोषित, परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

 

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा – नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान विगत 24 दिसंबर 2023 को हुए परीक्षा के परिणाम की घोषणा के अवसर पर  रविवार को अतिथि के रूप में उपस्थित श्री प्रकाश कमांडेंट 21वीं वाहिनी ने अपने संबोधन में कहा। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गीता में स्वयं भगवान ने कहा कि अर्जुन मैं शस्त्र नहीं उठाऊंगा। तुम्हें ही इस युद्ध को जितना है। इसलिए बच्चों को यह याद रखना चाहिए कि आप जब परीक्षा देते हैं या पढ़ रहे होते हैं। तो आपकी मदद स्वयं आप कर सकते हैं। शिक्षक और माता-पिता केवल मार्गदर्शन हो सकते हैं। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित 21वीं वाहिनी के कमांडेंट प्रकाश और नंदन सिंह मेहरा एवं नैतिक जागरण मंच ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह कोषाध्यक्ष नंदलाल प्रसाद सचिव निप्पू कुमार पाठक, विद्यावती मिश्रा, शशि पांडेय शशिकांत पाठक, उमाशंकर प्रसाद मौजूद रहे। पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह व 44 विद्यालयों को सहभागिता पुरस्कार और 45 परीक्षकगण को उनके सहयोग के लिए पुरस्कृत किया गया। मिडिया के साथी एवं 180 विद्यार्थियों को उनकी विद्यालय में अच्छा अंक लाने के लिए पुरस्कृत किया गया ।ग्रुप ए के प्रथम विजेता को 6000रु साइकिल प्रकाश पुस्तक के द्वारा प्रदान किया गया । पंकज डंगवाल और उषा डंगवाल के द्वारा प्राप्त पुरस्कार को पिंकी कुमारी को दिया गया।उसी प्रकार श्रीमती विद्यावती मिश्रा और शशिकांत पाठक के पुरस्कार को आयुषी और तृप्ति को दिया गया। पुरस्कार के साथ बच्चों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र भी दिए गए ।कार्यक्रम में मौजूद कमांडेंट प्रकाश ने और नंदन सिंह मेहरा पत्रकार मित्रों को अपने हाथों से पुरस्कृत किए।

प्रथम विजेता के रूप में अजय कुमार, रिया कुमारी ,सागर दुबे और श्रेया यादव को प्रस्तुत किया गया। द्वितीय पुरस्कार के रूप में पिंकी कुमारी, आस्था चौहान, वंदना कुमारी, सिम्मी कुमारी व नेहा कुमारी को प्रस्तुत किया गया। तृतीय पुरस्कार के रूप में अंजली कुमारी ,आयुषी अर्क, तृप्ति पाठक, सत्यम कुमार ,चांदनी कुमारी को पुरस्कृत किया गया। लगभग 15 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। बच्चों को पुरस्कृत करने के बाद मंच पर छात्र छात्राओं द्वारा कम समय के लिए एक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

मंच का संचालन नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव निप्पू कुमार पाठक ने किया। सचिव ने अपने संबोधन में सभी सम्मानित शिक्षकों का आभार अभिनंदन करते हुए कहा कि आप सभी अच्छे प्रेरक हैं और बच्चों को प्रेरित करते हैं। इससे बगहा का विकास होगा।इस अवसर पर दिग्विजय सिंह ,अशोक चौरसिया, जगत नारायण सिंह, गिरीश रंजन श्रीवास्तव, परमेश्वर जायसवाल, रवि कुमार ,राकेश जयसवाल अनिशपति तिवारी, संगीता जायसवाल नंदलाल प्रसाद शशि कपूर उंराव आदि शिक्षक मौजूद थे।

Leave a Comment