पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बगहा पुलिस जिला के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के निर्देश के आलोक में सभी थानों द्वारा सघन वाहन जांच और छापेमारी अभियान चलाया जा रहा हैं। एसपी ने बताया कि बगहा पुलिस जिला में विभिन्न थानों द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया।जिसमें हेलमेंट,लाइसेंस,बाइक के कागजात, इंसोरेंस और गाड़ी की डिक्की आदि की जांच की गई।इस दौरान पटखौली ओ०पी० द्वारा 8,000 रू नगद वाहन जाँच के कम में जुर्माना वसूला गया। धनहा थाना द्वारा 3,000 रू नगद वाहन जाँच के कम में जुर्माना वसूला गया।रामनगर थाना द्वारा 3,000 रू नगद वाहन जाँच के कम में जुर्माना वसूला गया ।
बगहा यातायात थाना द्वारा 2,000 रू नगद वाहन जॉच के कम में जुर्माना वसूला गया और सभी वाहन चालकों सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया।एसपी ने बताया कि भैरोगंज थाना क्षेत्र में पुलिस की कारवाई में एक अभियुक्त को 20 लीटर 500 एम०एल० देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पिपरासी थाना द्वारा एक इश्तेहार तथा एक कुर्की का निष्पादन किया गया। वही बगहा पुलिस जिला में 66 वारंटो का निष्पादन किया गया, जिसमें 35 जमानतीय-31 अजमानतीय है।बगहा पुलिस जिले में 24 घंटो में 04 गिरफ्तारी की गई,शराब के काण्ड में-01 अन्य काण्ड में-03 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।