एसडीएम के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बगहा के सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ बैठक संपन्न कि गई

 

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा अनुमंडल पदाधिकारी डॉ अनुपमा सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के क्षेत्र संख्या 01 बाल्मीकि नगर के चुनाव आयोजन हेतु, विधानसभा क्षेत्र संख्या 01 वाल्मीकिनगर, 02 रामनगर एवं 04 बगहा के सभी सेक्टर पदाधिकारीयों के साथ अनुमण्डल सभागार भवन बगहा में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा एवं रामनगर, भूमि सुधार उप समाहर्ता बगहा, बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारियो को बताया गया कि अपने-अपने मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कर मतदाताओं के मूलभूत सुविधाओं से अवगत प्रतिवेदन दो दिनों के प्रस्तुत कर करेंगे। सेक्टर पदाधिकारियों से उनके एक-एक बूथ की समीक्षा की गई। समीक्षा में मतदाताओं के जाने वाले सड़क की सुविधा, शौचालय की सुविधा और मतदान केंद्र पर रैंप की सुविधा इत्यादि का अवलोकन किया गया। सभी सेक्टर पदाधिकारियों को क्रिटिकल मतदान बूथ का चिन्हित कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया। इस बार डिस्पैच सेंटर बाबा भूतनाथ महाविद्यालय मंगलपुर औसानी को चिन्हित किया गया, इस जगह से अपने बूथों पर जाने हेतु रुट चार्ट तैयार करने का भी निर्देश दिया गया।

Leave a Comment