पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा – गवर्नमेंट राजकीय डिग्री महाविद्यालय में स्किल इनहांस मेंट कोर्स का उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रवींद्र कुमार चौधरी ने किया। प्राचार्य ने बताया कि हमारे भीतर ईमानदारी, कौशल और निष्ठा महत्त्वपूर्ण होती है। हमारा व्यक्तित्व तब प्रभावी होगा। जब हमारी भाषा, हाव भाव प्रभावी होगी। इस अवसर पर विगत दिनों विभिन्न विषयों पर हुई प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को महाविद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया, जिनमें मीनू सिंह, प्रीति कुमारी, सलोनी कुमारी,मोहित मिश्र और शिवानी कुमारी थी । कार्यक्रम की शुरुआत हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ.संदीप कुमार सिंह के स्वागत वक्तव्य से हुई । उन्होंने आदि से अंत तक छात्र – छात्राओं को जोड़े रखा ।
मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष डा.रेखा श्रीवास्तव ने संचार माध्यमों के विभिन्न प्रकारों की चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को इससे जोड़ने की अपील की । इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग के विक्रम कुमार योग प्रशिक्षक पवन कुमार सहित तकनीकी सहायक उज्ज्वल कुमार वर्मा आदि मौजूद थे।