पुलिस के दबिश से महिला ने बथवरिया थाना में किया समर्पण – थानाध्यक्ष


पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा पुलिस जिला के बथवरिया थाना में पुलिस के दबिश से अपहृत महिला ने समर्पण की है। अपहृत बरामद महिला को पुलिस ने बुधवार को 164 की बयान हेतु व्यवहार न्यायालय बगहा भेजा है। मामला बगहा पुलिस जिला के बथवरिया थाना क्षेत्र की है। बथवरिया थानाध्यक्ष कामेंश कुमार ने बताया कि पुलिस की दबिश से अपहृत महिला ने बथवरिया थाना में समर्पण की है। जिन्हें 164 की बयान हेतु व्यवहार न्यायालय बगहा भेजा गया है। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में थाना क्षेत्र के एक गांव के अपहृत महिला के परिजनों ने बथवरिया गांव के तीन लोगों के विरुद्ध शादी के नियत से अपहरण करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया था। तथा बथवरिया गांव के ही जीतेन्द्र यादव, प्रदीप यादव व जीतेन्द्र यादव की पत्नी को आरोपित किया गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि अपहृत महिला की बरामदगी को लेकर अपहरणकर्ताओं के विरुद्ध पुलिस दबिश बनाना शुरू कर दी थी। तथा पुलिस दबिश से तंग आकर अपहृत महिला ने थाना में समर्पण किया। गौरतलब हो कि 13 फरवरी को बथवरिया थाना में महिला की अपहरण करने की एफआईआर अपहृत महिला के परिजनों ने दर्ज कराया था, बथवरिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहृत महिला को बरामद किया है।

Leave a Comment