बगहा में हर्षोल्लास के साथ की गई मां सरस्वती की पूजा

भास्कर दिवाकर बगहा पश्चिमी चंपारण।

बगहा अनुमंडल के सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में श्रद्धा भाव व उल्लास के साथ मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।मां सरस्वती की पूजा को लेकर सभी पुजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। सुबह से ही पूजा पंडालों में छात्र और छात्राओं सहित श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा पंडालों में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई।बगहा एक और दो के नगर क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों विभिन्न बाजार,चौक,चौराहों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर भक्ति भाव से पूजा अर्चना की गई। वही बगहा नगर के राव मार्केट बगहा दो स्थित मेगामाइंड साइंस क्लासेज में सरस्वती पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस दौरान कोचीन संस्थान के छात्र-छात्राओं के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई और प्रसाद का वितरण किया गया। इतना ही नहींबगहा के विभिन्न विद्यालयों व कोचिंग सेंटरो में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इसमें विद्यालय के छोटे-छोटे छात्र व छात्राओं ने नित्य गान करके वहां के माहौल को भक्तिमय बनाया। बुधवार की सुबह से लेकर शाम तक पूजा पंडालों में श्रद्धालु भक्तों की ताता लगी रही एवं मां सरस्वती की पूजा कर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। सरस्वती पूजा के दिन मौसम के खराब होने से बूंदाबांदी पानी के साथ ठंड का असर दिखा गया। किंतु बच्चों के उत्साह पर ठंड बेअसर रहा।मौके पर मेगामाइड साइंस क्लासेज के शिपु कुमार,साहिल कुमार,रौशन कुमार, प्रिंस कुमार,प्रवीण कुमार,सत्यम कुमार,छात्रा आकांक्षा कुमारी,अल्का कुमारी, प्रीति कुमारी,अनन्या कुमारी, निभी कुमारी,मुस्कान सहित तमाम छात्र- छात्रा मौजूद थे।

Leave a Comment