आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 का स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु भारत नेपाल सीमा चौकी के साथ समन्वय एवं सहयोग से संबंधित मानपुर थाना में बैठक हुई संपन्न

 

प्रेमचन्द साह मैनाटांड पश्चिमी चंपारण।
आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 का स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु भारत और नेपाल सीमा चौकी के साथ समन्वय एवं सहयोग से संबंधित मानपुर थाना परिसर में शनिवार को अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। मानपुर थाना के सभागार में हुई इंडो नेपाल बॉर्डर कोर्डिनेशन कमिटी की बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से कि गई। बैठक में मानपुर थानाध्यक्ष व नेपाल के अधिकारी मौजूद थे।बैठक में कई मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई। लोकसभा चुनाव को लेकर सीमा सुरक्षा, जाली नोट, आर्म्स, ड्रग्स एंड नारकोटिक्स, शराब तस्करी, तंबाकू व अन्य अवैध वस्तुओं की तस्करी पर नियंत्रण और क्रॉस बॉर्डर क्राइम कंट्रोल पर चर्चा हुई। इसके अलावा मोस्ट वांटेड अपराधियों की धरपकड़, विदेशी नागरिकों के अलावा संदिग्ध लोगों की अवैध आवाजाही और अवांछित गतिविधियों पर रोक, आपसी सूचनाओं के अदान प्रदान और आपसी सहयोग के मुद्दे पर दोनों देश के अधिकारी के बीच गहन विचार विमर्श हुआ।लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों देश के अधिकारियों के बीच काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई है।लोकसभा चुनाव को स्वच्छ और शांतिपूर्ण संपन्न कराने में दोनों देश के अधिकारी मिलकर बॉर्डर की सुरक्षा को लेकर कार्य करेंगे।

Leave a Comment