जमीनी विवाद में हुई मारपीट में चार महिलाएं जख्मी,चल रहा इलाज

 

22 फरवरी।
सँजय प्रसाद वाल्मीकिनगर प.चम्पारण।वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के कदमहिया गांव में गुरुवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर अपने ही पड़ोसियों से हुई मारपीट में चार महिलाएं बुरी तरह जख्मी हो गई जिनका इलाज अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वाल्मीकिनगर में चल रहा है। घायलों में चंपा देवी उम्र 70 वर्ष, राम कुमारी देवी 50 वर्ष, अनुराधा देवी 30 वर्ष, एवं रागिनी कुमारी उम्र 28 वर्ष है। घायल राम कुमारी देवी ने बताया कि मेरे पटीदारों द्वारा गुरुवार की सुबह बिना पूछे खेत में लगे आम के पेड़ एवं फसलों को नुकसान किया जा रहा था। जबकि उस जमीन पर न्यायालय में मामला चल रहा है। पंचों द्वारा समझौता किया गया था कि जब तक न्यायालय से फैसला नहीं आता है तब तक उस जमीन पर विवाद नहीं करना है। मेरे पड़ोसियों ने कोर्ट का फैसला आने से पहले ही जमीन को अपने कब्जे में करने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई, और आज सुबह मेरी दो बेटियों सहित बुढ़ी सासू मां को एवं मुझे डंडे से पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया है। इस बाबत थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि पीड़ित पक्ष के द्वारा मोतीलाल शाह सुरेंद्र शाह लीलावती देवी सुगंधी देवी एवं छोटेलाल शाह पर लिखित आवेदन दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांचोंप्रांत मामला दर्ज किया जाएगा।

Leave a Comment