मुक्ति क्षेत्र से लेकर हरिहर क्षेत्र तक नारायणी की महिमा अपरंपार है- निप्पु कुमार पाठक

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।

बगहा 26 फरवरी।
नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट सचिव निप्पु कुमार पाठक ने भगवान नारायण और नारायणी नदी की विष्लेषण बताते हुए कहा कि भगवान नारायण से कम नहीं हैं मां नारायणी की महिमा।यह मुक्ति व मुक्ति दायिनी है। सिद्ध संतों द्वारा स्थापित सैकड़ो शक्ति व शक्त मंदिर आज आध्यात्मिक चेतना व आस्था के महा केन्द्र हैं। मुक्ति क्षेत्र से लेकर हरिहर क्षेत्र तक नारायणी की महिमा अपरंपार है। गज- ग्राह मोक्ष क्षेत्र नाम से भी लोग इसे पुकारते हैं। तमसा ताम्रभद्र सोनभद्र काली नदी और त्रिशूली नदी के मेल से बनी यह अति पावनी नारायणी नदी के अनंत गुण और अनंत कथाएं हैं। हम सभी नारायणी तट पर प्रवास करने वाले लोग बड़भागी हैं ।जिन्हें मां नारायणी का नित्य दर्शन और सेवा का लाभ मिलता है।

Leave a Comment