*पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज ने बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर सप्ताह वर्ष 2024 पांच प्रण से संबंधित कर्तव्यों का पालन करने की शपथ दिलाई*

 

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 28 फ़रवरी। पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में बगहा थाना में पदाधिकारी एवं कर्मियों को बिहार पुलिस सप्ताह वर्ष -2024 के अवसर पर बिहार पुलिस के “पांच प्रण” से संबंधित कर्तव्यों का पालन हेतु शपथ दिलाई गई।
इसमें शिकायत और एफआईआर दर्ज कर वादी को प्राप्ति रसीद उपलब्ध कराना, महिला अपराध की सुनाई से लेकर करवाई महिला पुलिस पदाधिकारी द्वारा करना, महिलाएं डायल करें 112, गांव मोहल्ला का अपराध सर्वेक्षण करना, सभी संवेदनशील स्थानों का सीसीटीवी से निगरानी करना और सक्रिय अपराधी पर हर समय पर निगरानी करना शामिल है।

Leave a Comment