
पंचानन सिंह पश्चिमी चंपारण।
बगहा 01 मार्च।
बगहा विधायक राम सिंह ने बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान बगहा -1 प्रखंड के कपरधिका से एन एच 727 छोटकीपट्टी तक के PWD सड़क के चौड़ीकरण एवं बगहा-2 प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिउंटाहा के भवन निर्माण हेतु सरकार से मांग किया।उन्होंने कहा कि यह सड़क आस पास के क्षेत्रों को बगहा पुलिस जिला, अनुमंडल कार्यालय एवं बगहा प्रखंड कार्यालय से जोड़ता है, उक्त कार्यालयों में जाने हेतु लोगों के जाने हेतु यह एक मात्र सड़क है, सड़क के चौड़ीकरण होने से लोगों को आने जाने में सुविधा होगी। साथ हीं बगहा-2 प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिउंटाहा के भवन निर्माण हेतु सरकार से मांग किया। उन्होंने कहा कि बगहा -2 प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिउटाहाँ बिल्कुल जंगल के समीप थारु एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र का एक मात्र बड़ा अस्पताल है, जो विगत कई वर्षों से 2 कमरों के स्वा. उप केंद्र भवन में संचालित किया जा रहा है, जिसमें चिकित्सक, नर्सिंग, पारा मेडिकल कर्मियों एवं अन्य कर्मचारियों के लिए पर्याप्त जगह का अभाव है।